शंखनाद INDIA/अल्मोड़ा/
पनुवानौला :पनुवानौला में हर 10 मिनट में जाम लगना आम बात हो गयी है कई मर्तबा टैक्सी चालको की मनमानी के चलते पनुवानौला बाजार में दिन भर जाम लगना आम बात हो चुकी है,कई बार जाम में एम्बुलेंस भी आधा घंटे तक भी फसी रह जाती है।पहले भी बाजार में 2 वाहन अल्मोड़ा व 2 वाहन दन्या की तरफ खाली स्थान पर लगाने व बाकी वाहन वन विभाग गेट की तरफ पार्किंग में लगाने का नियम बना था पर चालकों की मनमानी के चलते दिन भर गाड़ियों को बाजार में ही पार्क किया जा रहा है जिससे व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।आज तहसीलदार भनोली कुलदीप पांडे ने पनुवानौला में टैक्सी मालिकों, चालकों ,टैक्सी यूनियन व व्यापार मंडल के साथ बातचीज करके कहा कि खाली स्थान पर 2 गाड़ी अल्मोड़ा 2 गाड़ी दन्या की तरफ लगेंगी,प्राइवेट वाहन भी बाजार में नही लगेंगे व भार वाहन भी बाजार में सुबह 8 बजे तक व शाम को 4 बजे बाद ही सामान उतार पाएंगे नियमों का पालन नही करने पर सम्बन्धित के खिलाफ कारवाई की जाएगी ।मोके पर कुलदीप पांडे,नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल, कानूनगो सुंदर गोस्वामी,राजस्व उपनिरीक्षक तनुज जोशी,होमगार्ड प्लाटून कमांडर धौलादेवी जीवन पंत,होमगार्ड ललित प्रसाद,गोपाल राम,व्यापार मंडल अध्य्क्ष गोपाल मेहता,टैक्सी यूनियन अध्यक्ष हेमन्त साह, टैक्सी चालक रंजीत राणा,बालम चम्याल,आनंद गैलाकोटी,केवल भट्ट,पप्पू कुमार,बसंत जोशी,गोविंद सिंह,महेश गैड़ा आदि थे ।