शंखनाद/INDIA/पंकज सिंह/बागेश्वर बागेश्वर जिले के बैजनाथ थानाक्षेत्र से एक सप्ताह पहले गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने हल्द्वानी से बरामद कर लिया है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक 16 जनवरी को थाना बैजनाथ में नाबालिग लड़की की गुमशुदगी दजॅ हुई थी। नाबालिग की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी बैजनाथ एवं सर्विलांश टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रकरण में क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में राजीव उप्रेती थाना प्रभारी बैजनाथ द्वारा नाबालिग की तलाश हेतु टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रकरण में सर्विलांस टीम द्वारा गुमशुदा के सम्बन्ध में दी गई सूचना/लीड के आधार पर पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के पश्चात गुमशुदाकोहल्द्वानी से सकुशल बरामद किया एवं नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी सोनू पुत्र बलवंत प्रसाद निवासी भट्टखोला छानी को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता द्वारा दिये गये बयानों के आधार पर अभियोग में धारा- 363/366क/376 भा0द0वि0 व 5ठ/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह नेगी, आरक्षी बाला कुमार, भुवन नेगी आरक्षी गिरीश सिंह बजेली,
हेमावती कार्की शामिल थे।