प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। प्री मानसून की बारिश से तापमान में आठ डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की है। जहां एक ओर प्री मानसून की बारिश प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिली है तो वहीं पहाड़ों पर ये बारिश आफत बनकर बरस रही है।

प्री-मानसून की बारिश से गर्मी से मिली राहत

प्री-मानसून की बारिश ने उत्तराखंड में इस साल मई में गर्मी से राहत दिलाई है। रविवार को हुई प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने गर्मी से राहत देने का काम किया है। बात करें राजधानी देहरादून की तो  बारिश से दून का अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री गिरावट के साथ 27.8 डिग्री रहा। जिस से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों में भी देखने को मिला।

जानें उत्तराखंड के आज के मौसम का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज भी प्रदेश में बारिश होगी। राजधानी देहरादून और नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।