देहरादून में शराब की छह दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा। जिला प्रशासन ने यातायात में बाधक चार मदिरा ठेकों (6 दुकानों) को शिफ्टिंग का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जीवन सुरक्षा सर्वाेपरि है। लोगों की सुरक्षा के चलते ये फैसला लिया गया है।
दून में शराब की ये दुकानें होंगी शिफ्ट
देहरादून में सड़कों पर सुरक्षित यातायात में बाधक बन रहे सभी कारकों को खत्म किया जा रहा है। इसके दृष्टिगत यातायात में बाधक बनी 06 देशी विदेशी मंदिरा दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया है। बता दें कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 27 मार्च को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शहर में बढते सड़का हादसों और ट्रैफिक जाम वाले स्थानों पर मदिरा की दुकानों को मुख्य वजह बताते हुए इन स्थानों से मंदिरा दुकानों को शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया था।
इन छह स्थानों से दुकानों को किया जाएगा शिफ्ट
जीवन सुरक्षा को सर्वाेपरि बताते हुए जिलाधिकारी ने सन पार्क इन चौक, चूना भट्टा, बिन्दाल तिराहा, रोजगार तिराहा स्थित 6 देशी और विदेशी मदिरा दुकानें को शिफ्ट करने फैसला लिया था। पुलिस के प्रस्ताव पर जनसुरक्षा के लिए खतरा तथा यातायात में बाधक बन रही शराब की दुकानों को एक सप्ताह के भीतर स्थानांतरित करने के डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं।
सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे हैं कई काम
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के अभिनव प्रयासों से राजधानी की सड़कों पर सुरक्षा के दृष्टिगत 23 स्थानों पर यातयात में बाधक बने विद्युत पोल शिफ्ट किए जा रहे हैं। लेफ्ट टर्न फ्री और 16 स्थानों पर दुकानों का विस्थापन, 10 स्थानों पर पुलिस बूथ शिफ्ट, जाखन संचार कट, 6 नंबर पुलिया सर्विस लेन और स्लीप वे निर्माण प्रकिया तेजी से चल रही है। सड़क सुरक्षा को लेकर संचालित कार्याे की जिलाधिकारी स्वंय मॉनिटिरिंग भी कर रहे हैं।