नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा में 17 नकलची गिरफ्तार हुए हैं। ये सभी ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़े गए हैं। सभी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिसमें से एक पटेलनगर और एक डालनवाला में दर्ज किया गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
लैब अटेंडेंट परीक्षा में 17 नकलची गिरफ्तार
रविवार को देहरादून में नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट की परीक्षा का आयोजन कराया गया था। जिसमें 17 युवक नकल करते हुए पकड़े गए हैं। बता दें कि ये परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की ओर से देहरादून के दो स्कूलों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। नकलची अभ्यर्थियों के सॉल्वर गैंग के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
देहरादून से बाहर का बताया जा रहा है सॉल्वर गैंग
शुरूआती पूछताछ में सामने आई जानकारी के मुताबिक सॉल्वर गैंग देहरादून से बाहर का बताया जा रहा है। पुलिस साल्वर गैंग की तलाश में जुट गई है। इनकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल और डालनवाला में दून इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा चल रही थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि पहली पाली की परीक्षा में एक युवक ब्लूटूथ डिवाइस के साथ देखा गया है। उसके द्वारा जूते में डिवाइस को छिपाया गया था।
हाइटेक तरीके से कर रहे थे नकल
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया। शाम की पाली में भी इसी केंद्र पर परीक्षा होनी थी। शाम की पाली की परीक्षा के दौरान चेकिंग की गई तो सात और अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गए। जिसके बाद दूसरे केंद्रों पर भी चेकिंग की गई। छापेमारी के दौरान दून इंटरनेशनल स्कूल में नौ अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।