ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक के बाद एक पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा रहा है। देश के तमाम हिस्सों से जासूसों की गिरफ्तारी हो रही है। पिछले 2 हफ्ते में सुरक्षा एजेंसियों ने 9 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। इसमें सबसे हैरानी की बात ये है कि ज्यादातर जासूस हरियाणा और पंजाब से गिरफ्तार किए गए हैं।
दो हफ्तों में 9 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
हरियाणा की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े होने का सनसनीखेज आरोप सामने आया है. हिसार पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति जनवरी महीने में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गई थीं और वहां से एक गुप्त मिशन पर पाकिस्तान पहुंचीं। उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में रामपुर के कारोबारी शहज़ाद को मुरादाबाद से गिरफ़्तार किया है। पकड़ा गया कारोबारी भारत पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक, कपड़े, मसाले का अवैध रूप से कारोबार करता था। इसी की आड़ में शहजाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भी काम कर रहा था।
हरियाणा के कैथल जिले के गांव मस्तगढ़ से पकड़ा गया देवेंद्र सिंह एक पूर्व सैन्यकर्मी का बेटा है। वो लंबे समय से पाकिस्तान की ISI को गोपनीय सैन्य सूचनाएं भेज रहा था। सूत्रों की मानें तो देवेंद्र का संपर्क पाकिस्तान में बैठे एक हैंडलर से फेसबुक के ज़रिए हुआ था. बदले में उसे हर जानकारी पर 5 से 10 हजार रुपये तक मिलते थे।
पुलिस ने उसके मोबाइल और लैपटॉप से कई संवेदनशील दस्तावेज और नक्शे बरामद किए हैं. तीसरी गिरफ्तारी हरियाणा के पानीपत जिले से हुई थी। आरोपी का नाम नोमान इलाही है, जो पेशे से एक कंप्यूटर ऑपरेटर था. लेकिन उसकी असली पहचान पाकिस्तान के लिए काम करने वाले एक ‘डार्क वेब’ जासूस की थी। नोमान ने कई बार रेलवे और मिलिट्री मूवमेंट की जानकारी विदेशी नंबरों पर भेजी थी। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि उसने कई बार नकदी लेकर लोगों से USB ड्राइव और दस्तावेज लिए और उन्हें डार्कनेट के जरिए अपलोड किया।
चंद पैसों के लिए की देश से गद्दारी
सबसे पहले पंजाब पुलिस ने जिन 2 संदिग्ध जासूसों को गिरफ्तार किया था उसमें गजाला का नाम था। मलेरकोटला पुलिस ने गजाला को गिरफ्तार किया था। यह पाकिस्तान का वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमिशन जाते थे। यमीन मोहम्मद की गिरफ्तारी भी पंजाब की मलेरकोटला पुलिस के द्वारा गजाला के साथ ही हुई थी। पाकिस्तान हाई कमिशन में काम करने वाला दानिश से इनकी मुलाकात होती थी।
सबसे ज्यादा पंजाब और हरियाणा से हए गिरफ्तार
अरमान को नूंह जिले के थाना नगीना के अंतर्गत गांव राजाका से जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। अरमान पर आरोप है कि वो व्हाट्सएप के माध्यम से देश की सैन्य गतिविधियों को पाकिस्तान भेजता था। अरमान के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोहम्मद मुर्तजा को जालंधर में गुजरात पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।
उसकी गिरफ्तारी खुफिया इनपुट के बाद हुई कि वो पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था। हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव कांगरका से तारीफ पुत्र हनीफ को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी दो दिन पहले राजाका गांव से अरमान की जासूसी के आरोप में हुई गिरफ्तारी के बाद हुई है।