उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें
  1. मुखबा से गंगोत्री के लिए रवाना हुई मां गंगा की डोली, भरव घाटी में रात्रि प्रवास के बाद कल सुबह धाम पहुंचेगी डोली। कल कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा।
  2. भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली गुप्तकाशी से हुई रवाना, आज रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेगी फाटा।
  3. प्रदेश में मंगल दलों को मिलेगा स्वरोजगार का मौका, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने इसकी जानकारी दी। मंत्री ने अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर इसका प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।
  4. चारधाम यात्रा में सोनप्रयाग, पांडुकेश्वर, हिना और बड़कोट में होगी पंजीकरण की चेकिंग, बिना पंजीकरण के नहीं मिलेगी अनुमति, बता दें कि अब तक 20 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवाए हैं।
  5. किच्छा और खटीमा के पेट्रोल पंपों को लूटने वाले डकैतों का एनकाउंटर, एक को लगी गोली, पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

  1. रुद्रपुर में दोहरे हत्याकांड के बाद से सिख समाज में आक्रोश, कोतवाली में बैठे धरने पर बैठे लोग, सीओ और एसडीएम से वार्ता के बाद बनी अंतिम संस्कार की सहमति
  2. एक्शन में एसएसपी नैनीताल, तीन दिन में 4 पुलिसकर्मी निलंबित, अब चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल हुए सस्पेंड, लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर की गई है कार्रवाई
  3. कल शीतकालीन गद्दीस्थाल मक्कूमठ से तुंगनाथ के लिए रवाना होगी चल विग्रह उत्सव डोली, प्रथम रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेगी भूतनाथ मंदिर, बता दें कि दो मई को भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे तुंगनाथ धाम के कपाट
  4. हल्द्वानी में नकली पैकेजिंग जूस की फैक्ट्री का भंडाफोड़, केमिकल से तैयार हो रहा था जूस, प्रशासन ने फैक्ट्री को किया सील
  5. उत्तराखण्ड स्टेट सीड एंड ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन एजेंसी पर लगा प्रतिबंध, मामले का संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री ने दिए मामले के तत्काल जांच के निर्देश