उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज भी बिगड़ा रहेगा। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भी बारिश होने के आसार हैं। आज प्रदेश के 5 जिलों में बारिश होने का अनुमान है। कुमाऊं मंडल के दो जिलों और गढ़वाल मंडल के तीन जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
उत्तराखंड में आज इन पांच जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। आज रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश होने के आसार हैं। जबकि बात करें रविवार के मौसम की तो रविवार को भी इन्हीं पांच जिलोंमें बारिश की संभावना है। इसके साथ ही अल्मोड़ा में भी बारिश हो सकती है।
29 अप्रैल से फिर बारिश का दौर होगा शुरू
बता दें कि प्रदेश में मंगलवार से एक बार फिर से बारिश दौर शुरू होगा। 29 अप्रैल को प्रदेश के तीन जिलों में बारिश की संभावना है। जबकि 30 अप्रैल से अगले दो दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। जिसमें खासकर चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश होने का अनुमान है।