cm dhami सीएम धामी

उत्तराखंड में बीते दिनों कई जिलों में शराब की नई दुकानें खोलने का जबरदस्त विरोध देखने को मिला। कहीं महिलाएं सड़कों पर उतर आईं तो कहीं लोगों ने अनशन तक किया। जिसके बाद सरकार ने उत्तराखंड में शराब की नई दुकानें खोलने पर रोक लगा दी है।

उत्तराखंड में शराब की नई दुकानें खोलने पर रोक

प्रदेश में अब नई शराब की दुकानें खोलने पर सरकार ने रोक लगा दी है। सीएम धामी ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को प्रदेश में शराब की नई दुकानें खोलने पर फिलहाल रोक लगाने के निर्देश दे दिए हैं। बता दें कि सीएम धामी को प्रदेश में खोली जा रही नई शराब की दुकानों के मामले में कई शिकायतें मिली थी। जिसके बाद ये कदम उठाया गया है।

धार्मिक स्थलों के आस-पास शराब की दुकानों पर भी प्रतिबंध

आपको बता दें कि सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत धार्मिक स्थलों के आस-पास शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीएम ने निर्देश दिए थे कि शिक्षण संस्थाओं और धार्मिक स्थलों के आस-पास के इलाके में शराब की दुकानें ना खोली जाएं।