चमोली में एवलांच में लापता चार मजदूरों की तलाश के दौरान दो श्रमिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसी के साथ एवलांच की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या छह हो गई है। जबकि दो श्रमिक अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। सेना के जवान लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।
चमोली एवलांच में लापता दो और श्रमिकों के शव बरामद
पीआरओ डिफेंस, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि सेना द्वारा जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान बर्फ में दबे दो और मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शवों को माणा पोस्ट लाया जा रहा है। हालांकि दो श्रमिक अब भी लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
54 में से 52 मजदूरों को किया गया रेस्क्यू
एवलांच में बर्फ में लापता हुए 54 में से 52 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जिसमें से छह मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि दो मजदूर अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश के लिए रडार और थर्मल इमेजिंग कैमरे जैसे अत्याधुनिक उपकरणों की मदद ली जा रही है। जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सीएम ने आपदा प्रबंधन के कार्यों का लिया अपडेट
सीएम धामी रविवार सुबह एक बार फिर से राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने आपदा प्रबंधन के कार्यों का अपडेट लिया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जहां-जहां सड़क और संचार कनेक्टिविटी बाधित हो चुकी है उसको तत्काल बहाल किया जाए। तीन मार्च को मौसम विभाग के हायर अलर्ट को देखते हुए ऊंचाई वाले स्थानों पर रहने वाले लोगों को इसकी पहले से ही जानकारी देने तथा स्थानीय स्तर पर सभी तरह की पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए।