cm dhami

उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ी बनाम मैदानी को लेकर घमासान मचा हुआ है। विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री के बयान के बाद से पहाड़ के लोगों में आक्रोश देखने को मिसल रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर बयानबाजी भी देखने को मिली। इसी बीच सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है।

देसी-पहाड़ी पर सामने आया सीएम का बड़ा बयान

क्षेत्रवाद को लेकर सीएम धामी का बयान सामने आया है। जिसमें सीएम धामी ने कहा है कि मंत्री-विधायक कोई हो, राज्य की एकता प्रतिष्ठा पर गलत टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा है कि अब ऐसे भड़काऊ बयानों को सख्ती से लिया जाएगा।

प्रेमचंद अग्रवाल के बयान से हैं लोग नाराज

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दिए गए एक बयान के बाद संसदीय कार्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से लोग नाराज हैं। हालांकि अपने बयान के लिए वो खेद व्यक्त कर चुके हैं। लेकिन लोग इतने नाराज हैं कि वो कैबिनेट मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सीएम धामी का बयान सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी अपने बड़बोले नेताओं के लिए दिशा-निर्देश जारी कर सकती है।