महाशिवरात्रि का पावन पर्व इस बार 26 फरवरी को मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए भक्त व्रत रखते हैं और कई तरह के पूजा व अनुष्ठान करते हैं। इसके साथ ही भक्त भगवान शिव को कई ऐसी चीजें चढ़ाई जाती हैं जिस से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।
महाशिवरात्रि पर कैसे करें पूजा ?
हर साल फाल्गुन के महीने में महाशिवरात्रि का पर्व आता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। यूं तो कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ एक पान के पत्ते से ही खुश हो जाते हैं। लेकिन फिर भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें चढ़ाने से और कुछ खास पूजा अनुष्ठान से आप भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा के लिए कुछ खास सामग्री की जरूरत होती है। सबसे पहले मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति या फोटो स्थापित कर लें। पूजा शुरू करने से पहले गणपति बप्पा का नाम लें। उसके बाद ही शिव पूजन शुरू करें। फिर भगवान को गाय के दूध, जल और गंगा जल से स्नान करवाएं।
फिर चंदन, केसर, अक्षत चढ़ाएं। इसके बाद बेलपत्र, भांग, धतूरा, जौ, तिल, शहद आदि चढ़ाएं। फिर धूप और चौमुखी घी का दीपक लगाकर शिव की आरती करें। शिव चालीसा और आरती का पाठ करें। इसके बाद पूजा में हुई गलती के लिए शिव भगवान से क्षमा मांगे और प्रसाद सभी परिवारजनों में बांटे।
ये करने से बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
शिवरात्रि के दिन कुछ ऐसे छोटे से उपाय हैं जिन्हें करने से आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे। अगर आप किसी परेशानी में है उसका हल नहीं मिल पा रहा है तो आपको शिवरात्रि के दिन जल में कुछ बूंद दूध मिलकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए।
फिर 11 बेलपत्रों पर चंदन से ॐ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और धूप-दीप से भोलेनाथ की पूजा करें। इसके साथ ही अगर आपको सफलता नहीं मिल रही है या फिर सफलता के मार्ग में आ रही बाधाओं से आप छुकारा पाना चाहते हैं तो आपको शवे भक्ति:शिवे भक्ति:शिवे भक्तिर्भवे भवे मंत्र का शिवरात्रि के दिन 11 बार जाप करना चाहिए।