उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था। लेकिन आज फिर मौसम करवट लेगा और बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा मंगलवार को कुमाऊं के दो जिलों और गढ़वाल मंडल के तीन जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जबकि गढ़वाल मंडल के चमोली, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार इन पांच जिलों के 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
देहरादून में सुबह से ही छाए बादल
बात करें राजधानी देहरादून के मौसम की तो देहरादून के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। पहाड़ों पर भी कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाने लगे हैं। जिस से तापमान थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही पहाड़ों पर चल रही तेज सर्द हवाएं भी लोगों को परेशान कर रही हैं।