हल्द्वानी में आज फड़ ठेला संगठन ने नगर निगम के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है। फड़ ठेला संगठन ने ने प्रदर्शन करते हुए नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित नगर निगम पर ठेला आरोप व्यवसायियों के उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
प्रशासन पर फड़ ठेला संगठन ने लगाए उत्पीड़न के आरोप
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज फड़ ठेला संगठन से जुड़े व्यवसायियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम में प्रदर्शन करते हुए कहा कि शहर के हर कोने में गरीब लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। आज तक प्रशासन वेंडिंग जोन और नॉन वेडिंग जोन नहीं बना पाया है।
प्रशासनिक अधिकारियों में नहीं है तालमेल
फड़ ठेला संगठन से जुड़े व्यवसायियों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों में तालमेल नहीं है। इसी बात का खामियाजा गरीब फड़ और ठेले वाले चुकाते हैं। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब सिटी मजिस्ट्रेट छापेमारी कर उनके चालान कर रहे हैं और सामान भी जब्त कर रहे हैं। जबकि नगर निगम ने उन्हें वेंडिंग जोन करार दिया है।