आज यानी 24 फरवरी 2025 केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त जारी करने जा रही है। बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम में किसानों के लिए पीएम मोदी 19वीं किस्त जारी करेंगे। किसान योजना की 19वीं किस्त का लाभ देख के 9.80 करोड़ किसानों को मिलेगा। इस योजना के तहत हर साल किसानों को छह हजार रूपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अगर आप इस योजना के लाभार्थी और ये जानना चाह रहे हैं कि आपको ये किस्त मिलेगी या नहीं तो इसकी पूरी जानकारी आपको यहां मिलेगी।
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त आज होगी जारी
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त आज जारी होगी। अगर आप इसके लाभार्थी हैं तो आपके अकाउंट में इसका पैसा आएगा या नहीं इसका पता आप आसानी से लगा सकते हैं। इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि है।
इसके साथ ही किसान के परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे ही शामिल होने चाहिए। इस योजना के तहत पैसे सिर्फ उन्हें किसानों को मिलेंगे जिन्होंने eKYC पूरा कर लिया है। अगर eKYC पूरा नहीं हुआ है तो पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के पैसे आपको नहीं मिलेंगे। इसके साथ ही किसनों को अपनी जमीन का भू-सत्यापन करवाना भी जरूरी है। अगर भू-सत्यापन नहीं हुआ है तो आपकी किस्त के पैसे अटक सकते हैं।
पैसा मिलेगा या नहीं ऐसे करें चेक
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त आपको मिलेगी या नहीं तो इसे आप PM-Kisan पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर Beneficiary Status |ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां अपना आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर डालें। इसके बाद Get Data पर क्लिक करें। इस से किस्त से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।