हमला 1

प्रदेश में तस्करों के हौंसलें दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दो वन दारोगाओं पर गुरूवार रात तस्करों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं तस्करों ने वन दरागाओं की बंदूक तोड़कर छह कारतूस भी लूट लिए।

हल्द्वानी के भाखड़ा रेंज के दो वन दारोगाओं पर तस्करों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ तस्कर जंगल से ट्रॉली में करीब 40 हजार रुपए के बेल के फल लादकर ले जा रहे थे। जब दरेगाओं ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो तीन परिवार के करीब सात युवकों ने उन पर हमला कर दिया। दरोगाओं की बाइक और मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। इसके साथ ही उनकी बंदूक तोड़कर छह कारतूस भी लूट लिए।

गुूरूवार रात लामाचौड़ क्षेत्र में वन दरोगा मनोज कुमार मेलकानी और वन दारोगा मोहन सिंह चौहान के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें वन निगम कटान प्लॉट के गेट नंबर 27 के पास दो बाइक और एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती हुई दिखाई दी। शक होने पर जब उन्होंने लामाचौड़ प्रथम गेट के पास इसे रोका तो देखा तो ट्रॉली में बेल से भरे कट्टे थे। इस से पहले की वो कुछ करते कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और भी वहां से फरार हो गए।

जब दरोगाओं ने उनका पीछा किया तो थोड़ी ही दूरी पर ट्रैक्टर खड़ा मिल गया। उसे कब्जे में लेकर आस पास के क्षेत्र में तलाशी की गई तो एक खाली प्लॉट से बेल से भरे कट्टे बरामद हुए। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।