Home Minister Amit Shah’s statement:  गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब अंबेडकर पर संसद में की गई टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून के एश्ले हॉल चौक पर पुतला दहन किया। महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर बाबा साहब के प्रति सम्मान न रखने का आरोप लगाया।

डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि गृह मंत्री के बयान से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा नेता केवल चुनावी लाभ के लिए बाबा साहब का नाम इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को बाबा साहब के विचारों से तकलीफ होती है और वे संविधान और बाबा साहब के विचारों को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा सत्ता में आने के बाद से ही इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है।

#HomeMinister #AmitShah’s #statement

 

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड निवास अब आम जनता के लिए सुलभ