Uttarakhand: आज हम आपको उत्तराखंड के एक अद्वितीय व्यक्तित्व की प्रेरक कहानी बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और संकल्प से नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। राजीव भास्कर, एक एमबीए ग्रैजुएट, ने 2017 में अपनी नौकरी छोड़कर खेती की राह अपनाई।

राजीव ने 25 एकड़ जमीन पर Residue Free तरीके से थाई अमरूद उगाने का निश्चय किया। उनकी मेहनत रंग लाई और आज उनके थाई अमरूद पूरे भारत में लोकप्रिय हो गए हैं। इसके साथ ही, राजीव ‘अरुज नर्सरी’ भी चला रहे हैं, जो किसानों की जमीन को उपजाऊ बनाने में मदद करता है। उनकी इस पहल ने न केवल उन्हें मुनाफा दिलाया, बल्कि कई किसानों को रोजगार भी मिला।

राजीव की यह यात्रा एक मिसाल है कि दृढ़ निश्चय और मेहनत से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। बने रहिए हमारे साथ। अगली बार हम आपको ऐसे ही प्रेरणादायी व्यक्तित्व से मिलवाएंगे।

#ThaiGuava #AgricultureEntrepreneur #MBAtoFarmer #ResidueFreeFarming #IndianFarmers #SustainableAgriculture #Agropreneurship #IndianAgriculture