uTTARAKHAND: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र को दी 19 करोड़ 42 लाख 71 हजार की विकास योजनाओं की सौगात: चौबट्टाखाल विधायक और मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, पंचायत, ग्राम्य विकास एवं संस्कृति विभाग से संबंधित 19 करोड़ 42 लाख 71 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की। यह घोषणा राजकीय इंटर कॉलेज सैंधार और राजकीय इंटर कॉलेज बीरोंखाल में आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरा न की गई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का तेजी से चौमुखी विकास हो रहा है। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, पंचायत, ग्राम्य विकास, पर्यटन, सिंचाई, पेयजल, संस्कृति और रोजगार से संबंधित अनेक विकास योजनाओं पर काम चल रहा है।

कई सड़कों की मरम्मत कार्य और नई सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत भी की गई। शिक्षा के क्षेत्र में कई नए कक्षा-कक्ष और प्रयोगशालाओं के निर्माण की घोषणा हुई। पंचायत भवन और अन्य ग्राम्य विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया।

#TourismMinister #development #schemes #assembly #constituency #SATPALMAHARAJ