Youth officers should work hard for National Games: Rekha Arya :उत्तराखंड को 34 नए क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मिले हैं। मंगलवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने नवनियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

मुख्यमंत्री धामी ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने नए अधिकारियों से कहा कि उनका पहला लक्ष्य राष्ट्रीय खेल है और उन्हें इसके लिए जी-जान से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल ढांचा तैयार किया गया है, जिसकी देखभाल और सुरक्षा भी नए अधिकारियों की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

#Youthofficers #NationalGames #RekhaArya