महाकुंभ 2025 की तैयारियों का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों का शुभारंभ करते हुए कुंभ कलश का पूजन किया। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया और महाकुंभ को एकता का प्रतीक बताया। महाकुंभ हमारे देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक यात्रा का जीवंत प्रतीक है, जहां धर्म, ज्ञान, भक्ति और कला का दिव्य समागम होता है।

‘नये भारत की बात उत्तराखण्ड के साथ’ कॉन्क्लेव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित ‘नये भारत की बात उत्तराखण्ड के साथ’ कॉन्क्लेव में कहा कि 2022 में नई सरकार के गठन के साथ ही समान नागरिक संहिता लागू करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके लिए कमेटी बनाई गई और रिपोर्ट सौंपने के बाद विधानसभा में विधेयक पारित कर राष्ट्रपति को भेजा गया, जिसे मंजूरी भी मिल गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लागू करने का श्रेय उत्तराखण्ड की जनता को जाता है।

टिहरी में 38वें राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का समापन
नई टिहरी में 38वें राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स कप 2024′ का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेल के बुनियादी ढांचे के विकास की बात की। मुख्यमंत्री ने समापन समारोह में विजेता टीमों को सम्मानित किया।

 

चार धाम शीतकालीन यात्रा पर कांग्रेस का कटाक्ष और बीकेटीसी अध्यक्ष का जवाब
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने चार धाम शीतकालीन यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह यात्रा 2013-14 से चल रही है और 2014 में हरीश रावत ने बसों और होम स्टे में छूट देने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह नहीं दिख रहा है।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तीर्थाटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए शीतकालीन चार धाम यात्रा का शुभारंभ किया है। प्रदेश सरकार और बीकेटीसी कार्य योजना पर काम कर रहे हैं, जिससे शीतकालीन यात्रा को गति मिलेगी।

देहरादून: ढाई दिन की बच्ची का दून अस्पताल में देह दान
देहरादून में ढाई दिन की बच्ची का दून अस्पताल में देह दान किया गया। बच्ची का निधन हृदय संबंधी रोग (एसफिक्सिया) के कारण हुआ था। यह देश का पहला मामला है जब इतनी छोटी बच्ची का देह दान किया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची को हृदय संबंधी रोग था, जिसके चलते उसका निधन हो गया। बच्ची के पिता राम मिहर हरिद्वार में एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। हरिद्वार के डॉ. राजेंद्र सैनी ने परिवार को देह दान के लिए प्रेरित किया।

UKPSC के लोअर पीसीएस आवेदन की तिथि घोषित
अभ्यर्थी 13 दिसंबर से 4 जनवरी तक लोअर पीसीएस के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

 

आयुर्वेद एक्सपो आयोजन स्थल के पास रसोई कॉर्नर में लगी आग
राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एक्सपो में बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां आयोजन स्थल के पास रसोई कॉर्नर में सिलिंडर में आग लग गई। तंबू और सामान जला, फायर ब्रिगेड पहुंची

हरिद्वार में परिवहन विभाग के दरोगा का वीडियो वायरल
हरिद्वार में एक परिवहन विभाग के दरोगा का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह कार सवार से पैसे लेते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि दरोगा ने सीट बेल्ट न बांधने पर 4000 रुपये की मांग की थी।

एनएसयूआई का सदस्यता अभियान शुरू
एनएसयूआई ने राज्य में सदस्यता अभियान शुरू किया। 2 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अभियान की महत्ता पर जोर दिया और युवाओं से बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता गरीमा दसौनी ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में खूली लूट हो रही है। राज्य में भूमि की लूट, नशे का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। खनन माफियाओं को भूली छूट मिली हुई है।