उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के नगर पालिका बड़कोट में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास देर रात भीषण आग लग गई, जिससे 7 मकान और 5 दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना देर रात करीब 2 बजे की है, जब एक आवासीय भवन में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के 5 भवन और 5 दुकानें भी चपेट में आ गईं। भवनों के अंदर रखे 4 गैस सिलेंडर तेजी से ब्लास्ट हुए, जिससे आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। घर के अंदर सो रहे पांच लोग किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आगजनी की सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद फायर सर्विस पहुंची। नौगांव और पुरोला से फायर सर्विस के वाहन आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर सर्विस की लेटलतीफी से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। घटना के तुरंत बाद पुलिस, होमगार्ड और आईआरबी के जवान मौके पर पहुंचे और पांच लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। फिलहाल पीड़ित परिवारों ने अन्यत्र शरण ले रखी है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
#uttarakhand #fire #shops #burnt #shankhnaadindia