PWD’s strict action regarding speed breaker in Dehradun:देहरादून में बनाए गए स्पीड ब्रेकरों के मुद्दे पर सचिव लोक निर्माण विभाग, पंकज पांडे, ने सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने आज प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग से जवाब तलब किया है।
राजधानी देहरादून में यातायात आवागमन में स्पीड ब्रेकरों के कारण लोगों को हो रही असुविधा और दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। सचिव ने इस पर सख्त एक्शन लेते हुए जवाब तलब किया है।
#PWD #strictaction #speedbreaker #Dehradun