Bundle of notes found from Congress bench in Rajya Sabha: संसद का सत्र शुक्रवार को भी हंगामेदार रहा। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कांग्रेस की बेंच से 500 रुपए के नोटों की गड्डी मिली है। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने सभापति को सूचित किया कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है। यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है। सभापति ने कहा कि नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह प्रक्रिया जारी है।

सभापति की इस घोषणा के बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विरोध जताते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक सभापति को अभिषेक मनु सिंघवी का नाम नहीं लेना चाहिए था। सत्ता पक्ष के सांसदों ने खड़गे के बयान पर जोरदार हंगामा किया।

खड़गे ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से देश को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने सभापति से सवाल किया कि किसी खास व्यक्ति का नाम और सीट का उल्लेख कैसे किया जा सकता है? इस पर सभापति ने स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल यह बताया है कि नोट किस सीट पर मिला है और वह सीट किसे अलॉट की गई है।

#notes,#Bundle, #Congress, #Rajyasabha, #Chairman, #investigation, #shankhnaadindia