देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट के निर्माण की योजना के तहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पल्टन बाजार और अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण आवश्यक है।

अधिकारियों ने पिंक टॉयलेट के लिए 9 स्थानों को चिन्हित किया है, जिनमें राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स, गेलॉर्ड शूज के पास, कोतवाली रमेश बुक डिपो के पास, डिस्पेंसरी रोड पार्किंग, राजा रोड, तहसील चौक और तहसील फुटब्रीज शामिल हैं। चिन्हित स्थानों पर कार्य योजना जल्द ही शुरू होगी।

जिलाधिकारी ने पुराने टॉयलेटों की मरम्मत की योजना बनाने और जीर्ण-शीर्ण अवस्था वाले टॉयलेटों की मरम्मत करने के निर्देश भी दिए हैं। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरिगिरि, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील मोहन नौटियाल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

#pinktoilet #women #Dehradun #shankhnaadindia