देहरादून: शहर में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमों ने विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि इस दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 40 चालकों का चालान किया गया और उनके ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किए जा रहे हैं।

मुख्य मार्गों और फ्लाइओवर पर गलत दिशा में वाहन चलाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दैनिक जागरण ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद आरटीओ शैलेश तिवारी ने प्रवर्तन टीमों को ऐसे चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को टीमों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाकर गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की। आरटीओ ने बताया कि दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण गलत दिशा में वाहन चलाना है। दून शहर में पिछले कुछ वर्षों में हुई दुर्घटनाओं के आंकड़ों से यह स्पष्ट हुआ कि कई दुर्घटनाएं गलत दिशा में वाहन चलाने के कारण हुईं। हरिद्वार बाईपास, हरिद्वार मार्ग, चकराता मार्ग, सहारनपुर मार्ग, राजपुर मार्ग, हर्रावाला, जोगीवाला, सहस्रधारा मार्ग और जीएमएस मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।

#Dehradun #TransportDepartment #TrafficViolations #DrivingLicenseSuspended #RoadSafety #CheckCampaign #RTOAction #AccidentPrevention #VehicleDirection #TrafficAwareness