upsc exam

देहरादून. श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय व इससे संबद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स अब घर बैठकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। इसके अंतर्गत विवि ने प्रोजेक्ट यूपीएससी शुरू किया है। इसके अन्तर्गत सभी क्लासेज ऑनलाइन होंगी। पहले चरण के तहत इस प्रोजेक्ट में सुपर-39 के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है।

श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि विवि में प्रोजेक्ट यूपीएससी शुरू कर दिया गया है। प्रथम चरण के तहत सुपर-39 में चयनित छात्र-छात्राओं को इसमें शामिल किया गया है।

प्रो. जोशी ने बताया कि विवि से संबद्ध सभी कॉलेजों को पत्र भेज इस योजना से अपने छात्रों को जोड़ने के लिए कहा गया है।

विवि मे प्रोजेक्ट यूपीएससी के निदेशक प्रो. डीकेपी चौधरी के अनुसार प्रोजेक्ट के तहत कक्षाएं सप्ताह में रविवार व शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक संचालित की जा रही हैं। क्लासेज निशुल्क ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।

प्रोजेक्ट यूपीएससी, आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए शुरू किया गया एक प्रोजेक्ट है।