देहरादून: जम्मू-कश्मीर के डोडा में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर आज दोपहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया। जहां सीएम धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि। इसके साथ ही उनके परिजनों से भी बात की।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शहीद कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर उनके कुंआवाला स्थित उनके आवास पर लाया गया। जहां शहीद के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि दी जा रही है। उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा दीपक तेरा नाम रहेगा के नारे भी लोगों ने लगाए।
LIVE: जौलीग्रांट एयरपोर्ट (देहरादून) पर डोडा, जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवान कैप्टन दीपक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 15, 2024
https://t.co/nu86q9ilps