मानसून की दस्तक के बाद पूरे प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है,पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन के साथ ही नदी नाले उफान पर है,ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों के लिए एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश देखने को मिल सकती है,मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि दो से तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है खासकर देहरादून जिले सहित आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं पौड़ी,टिहरी,नैनीताल,चंपावत बागेश्वर,जिले में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है,हालांकि यह सिलसिला दो से तीन दिनों तक जारी रहने का अनुमान है,ऐसे में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज 29 जुलाई को राज्य के देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इसलिए इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश की संभावना है।
पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते पिंडर नदी अपने उफान पर
प्रदेश भर में पिछले कई घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है. मैदानी जिला में जहां तेज बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है तो पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन की घटनाओं ने परेशानी बढ़ाई है। राजधानी देहरादून में भी रविवार को कुछ देर के लिए तेज बारिश देखने को मिली। वहीं पिंडर, अलकनंदा नदी सहित अन्य नदियां भी अपने उफान पर बह रही है।
राज्य में आज भी पांच जनपदों के अलावा बाकी जिलों में भी हल्की बारिश देखने को मिलेगी. जिन पांच जिलों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. वहां पर जिला प्रशासन को विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. इसके अलावा चार धाम यात्रा मार्गों पर भी अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।