राजधानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने कोबरा गैंग की विदेशी ड्रग पैडलर दून के प्रतिष्ठित विद्यालय की पूर्व अध्यापिका व उसके पति को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 16.35 ग्राम अवैध कोकीन और 63500/- रु0 नगद बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बडी पार्टियों में कोकिन सप्लाई करने के साथ-साथ शिक्षण सस्थानों में अध्यनरत छात्रों को टारगेट किया जाता था। विदेशी महिला तस्कर दिल्ली से कोकिन लाकर स्थानीय पैडलरों को सप्लाई करती थी। पूर्व अध्यापिका द्वारा अपने पति के साथ कॉलेज एंव अन्य शैक्षणिक संस्थानो में अध्यनरत छात्रों के साथ-साथ बडी पार्टियों में कमीशन लेकर मादक पदार्थ सप्लाई जाते थे। पूर्व में भी राजपुर पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के तीन सदस्यों को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए देहरादून एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। Police arrested the former teacher and her husband of foreign drug peddler of Cobra gang. आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को देखते हुए जिले में चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान थाना राजपुर पुलिस ने आज पेसिफिक हिल्स मसूरी रोड के पास से कोबरा गेंग के एक शातिर विदेशी महिला तस्कर सहित एक अन्य व उसके पति को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें