बिना मान्यता के चल रहा स्कूल, अधर में लटका छात्रों का भविष्य,हाईस्कूल की परीक्षा देने से वंचित हुए छात्र,अभिभावकों ने काटा हंगामा।
डोईवाला के खेरी गांव में न्यू एरा चिल्ड्रनस एकेडमी नाम से एलकेजी से हाईस्कूल तक सन 2021 से स्कूल चलाया जा रहा है, जिसमें तकरीबन 60 बच्चें अध्ययनरत हैं। इन्ही छात्रों में दो छात्राएं हाई स्कूल में है। आज से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गयी है। ओर जब यह छात्राएं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने पहुंची तो स्कूल प्रशासन प्रवेश पत्र देने के लिए आना कानी करने लगा। ऐसे में स्कूल प्रशासन पर अभिभावकों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ओर इसकी शिकायत पुलिस को की। ओर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
अभिभावकों का आरोप है कि बिना मान्यता के ही स्कूल का संचालन किया जा रहा है, ओर स्कूल प्रबंधक की बड़ी लापरवाही की वजह से उनके बच्चों का भविष्य अधर में लटक चुका है, ओर उनका एक साल भी खराब हो गया है। वहीं स्कूल प्रबंधक ममतोस गैरोला ने बताया कि उन्होंने स्कूल के सभी दस्तावेज शिक्षा मंत्री को दिए गये हैं। पूरे मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती ने बताया कि उक्त स्कूल की कोई मान्यता शिक्षा विभाग की तरफ से नही दी गयी है। ओर जल्द ही स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।