सशक्त भू कानून व मूल निवास 1950 लागू करने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली रैली,सरकार के खिलाफ किया हल्लाबोल।
शसक्त भू कानून की मांग को लेकर उत्तराखण्ड क्रांति दल ने डोईवाला मे महा रैली निकाल प्रदेश सरकार पर मूल निवास व सशक्त भू -कानून लागू न किये जाने पर आक्रोश जताया। यूकेडी नेताओं ने सरकार भाजपा व कॉंग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुवे कहा कि उत्तराखंड में दोनों ही बड़े दलों की सरकारें रही है, जिन्होंने सिर्फ उत्तराखंड की जनता को बेवकूफ बनाकर लूटने का काम किया है। पिछले लंबे समय से यूकेडी उत्तराखंड में भू- कानून लागू करने की मांग कर रही है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग भू- कानून लागू करने से कतरा रहे हैं। साथ ही कहा कि सत्ता असीन सरकारे मूल निवास की वजाय स्थाई निवास प्रमाण पत्र जारी कर रही है। जिससे राज्य के मूल निवासियों को नौकरियों से वंचित रहना पड़ रहा है। इसी को लेकर यूकेडी द्वारा मूल निवास की कट ऑफ़ डेट 1950 किये जाने व हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू कानून लागू करने की मांग की गयी है। जिससे की जल- जंगल- ज़मीन बचाये जाने के साथ ही उत्तराखंड के युवाओं को नौकरियों के नए अवसर भी मिल सके।