शंखनाद INDIA/अनूप पटवाल/बीरोंखाल-: लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुनाव मंडल में नयारघाटी महापंचायत का आगाज किया गया । जिस में आस-पास के सभी ग्रामसभा के लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
नयारघाटी महापंचायत के गठन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में हो रहे सोतेले व्यवहार के खिलाफ लोग लामबंद हुए । क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार को लेकर लोगों ने अपने विचार रखे। पूरे क्षेत्र में पानी की समस्या बहुत ही विकराल रूप लेती जा रही है । वही गोदिया से आये ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 दिन से बारिश के पानी से ही गुजारा चला रहे है ।
बैठक मे आये वक्ताओं द्वारा क्षेत्र में सम्भावित्त विकास कार्यों पर चर्चा की गई । डॉ प्रेम नेगी ने युवा शक्ति को एक साथ आने का आह्वान किया । नंदकिशोर नोटियाल जी द्वारा खेती किसानी पर आ रही समस्याओं को रखा । अनूप पटवाल द्वारा नयार पंपिंग योजना एवं रिखणीखाल बीरोंखाल मोटरमार्ग में तीलू रौतेली विजय मार्ग की बात रखी, जिला पंचायत प्रतिनिधि दिनकर पोखियाल ने क्षेत्र में विकास कार्यों में हमेशा साथ देने की बात कही, वहीं महेश जोशी द्वारा क्षेत्र को बरसुण्ड पंपिंग से जोड़ने की बात रखी ।
नयारघाटी महापंचायत का गठन करते हुए विभिन्न पदभारों का कार्यभार वितरित किया गया जिसमें- संरक्षक- डॉ प्रेम नेगी, अध्यक्ष- गिरीश चंद गोसाँई , उपाध्यक्ष- अनूप पटवाल, सचिव- महेश जोशी व सूरजमणि और कोषाध्यक्-ष- का पदभार वाचस्पति पोखियाल जी को दिया गया ।