शंखनाद INDIA/चौखुटिया-: विकासखंड के गनाई-अखेती डेढ़ किलोमीटर लम्बे जिसकी लागत लगभग 103.16 लाख से बनने वाले मोटर मार्ग के द्वितीय फेस का विधायक महेश नेगी ने विधिवत शिलान्यास किया। लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा इस मोटर मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही थी। मोटर कार के निर्माण से अखेती व आसपास के गांवों को यातायात की सुविधा मिलेगी।

मंत्रोच्चारण व नारियल तोड़ने के साथ ही विधायक व अन्य लोगों ने मोटर मार्ग के शिलान्यास की रस्म अदायगी की इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ने मोटर मार्गों को विकास की पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि उनके विधानसभा में कोई गांव मोटर मार्ग से अछूता नहीं रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के साथ ही कार्यक्रमों को भी गिनाया साथ ही विधानसभा में किए गए विकास कार्यों की जानकारी भी लोगों को दी।

उन्होंने कहा द्वाराहाट विधानसभा ने विकास के कार्यो का एक मॉडल प्रस्तुत किया है। कहां ग्रीष्मकालीन राजधानी क्षेत्र के साथ जुड़े इस विधानसभा का विकास उत्तरोत्तर होते रहेगा। राजधानी क्षेत्र से लगे होने के कारण विधानसभा का महत्व प्रदेश में अलग है।इस मौके पर बोलते हुए पूर्व दर्जा मंत्री कुबेर सिंह कठायत ने क्षेत्र के लिए इस मोटर मार्ग का बनना उपयोगी बताया।