कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवेNH and Jal Sansthan, repair work of National Highway is not being done के सिमली मे एक साल से पड़े गढ्डे को दुरस्त नहीं कर पाया है विभाग। पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवैंद्र नेगी, सुरेश डिमरी, संदेश कुमार, नरेंद्र डिमरी, जयदीप गैरोला, रविंद्र खंडूड़ी आदि का कहना है कि एनएच के सिमली पुल के पास बने गढ्डे को बंद करने के लिए एनएच के अधिकारियों से विगत एक वर्ष से कहने के बावजूद भी सही नहीं कर पाया है। तथा जल संस्थान की पाईप लाईन के लीकेज होने से सड़क मे बने गढ्डे तालाब मे तब्दील हो गए हैं।

और इसी स्थान पर हवा मे झूलते पैदल पुल की तारों के कारण वाहन चालकों और आवाजाही करने वाले स्कूली बच्चों तथा लोगों को खतरा बना रहता है। जल संस्थान और एन एच दोनों विभागों की आपसी समन्वय नहीं होने से खस्ताहाल सड़क ब्यवस्थित नहीं हो पा रही है। जबकि भराड़ीसैंण मे संभावित विधानसभा के बजट की तैयारियों को लेकर इसी मार्ग से अधिकारी आवागमन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के विभागीय अधिकारियों को गढ्डा मुक्त सड़कों के निर्देशों का असर सिमली मे नहीं दिखाई दे रहा है। एनएच की एई वंदिता वर्मा ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर सिमली मे मोटर मार्ग को दुरस्त कर दिया जाएगा।