उत्तराखंड में नशे का काला कारोबार अब अपनी जड़े फैला रहा है। दूसरे राज्यों के तस्कर अब देवभूमि में अपना नशे का कारोबार बढ़ा रहे हैं। अब इसी काले कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस महकमा और प्रशासन एक्शन मोड में है। प्रदेश में नशे का काला कारोबार कर रहे अपराधियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की कार्रवाई जारी है।
एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(एएनटीएफ) ने उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर नशा सप्लाई करने वाले दो ड्रग डीलर को दबोचा है। आरोपित से 1किलो 06 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी कीमत एक करोड़ तक बताए जारी है। वही आयुष अग्रवाल एसटीएफ ने बताया कि यह स्मैक बरेली से खरीद कर खटीमा में नेपाल की एक पार्टी को बेचना था। गिरफ्तार तस्कर बरेली में अलीगंज के रहने वाले थे। और लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।