शंखनाद INDIA/उत्तराखंड -: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। उनकी पार्टी सेल्फी विद स्कूल कार्यक्रम के तहत स्कूलों की दयनीय स्थिति को आम आदमी तक पहुंचा रही है। सरकार को भी इसके लिए जागरूक करने का काम चल रहा है।

यह बात उन्होंने एक होटल में आयोजित होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि गत दिनों दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदेश सरकार से पांच काम गिनाने को कहा था, इसका जवाब मांगने के लिए मदन कौशिक को खुले मंच में आमंत्रित भी किया। सरकार ने आमंत्रण तो स्वीकार किया, लेकिन पांच छोड़ एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए और बहस में भी नहीं आए। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार विकास के लिए कुछ नहीं कर रही। सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। शिक्षा को लेकर सरकार के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है। उत्तराखंड के नौनिहालों को शिक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। जिसमें वह फेल हो गए हैं।