उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दासानी ने नगर निगम के द्वारा संचालित सरकारी कांजी हाउस, डिफेंस कॉलोनी में अचानक पहुंचकर वहां गौ माता की दयनीय दशा पर राज्य सरकार को जमकर लताड़ा।
दसौनी ने कहा की वह पिछले वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह में इसी कांजी हाउस में आई थी। तब ये कांजी हाउस नगर निगम के पास था और यहां इसी तरह से मरी हुई और बीमार गाय फेसबुक लाइव के माध्यम से दिखाई थी, अगले ही महीने यानी सितंबर में नगर निगम ने इसे एक निजी संस्था को दे दिया और गौ माताओं की पहले से अधिक दुर्गति हो गई। दसौनी ने बताया की लगभग 20 गाय मरी हुई थी उनमें से आधों की तो आंखें तक कौवों ने नोच खाई । जो जिंदा है बीमार है उनकी आंखें भी नहीं बच पाई। दसौनी ने भाजपा संगठन और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या यही है भाजपा का छद्म हिंदुत्व ?
दसौनी ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म में गौ माता का बहुत ही ऊंचा स्थान है उनको पूजा जाता है और सेवा की जाती है लेकिन सरकार द्वारा संचालित कांजी हाउस डिफेंस कॉलोनी में हालात ऐसे हैं कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। गौमाता की जो दुर्दशा वहां हो रही है वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। कांजी हाउस नगर निगम के द्वारा संचालित किया जा रहा था परंतु उसे निजी संस्था को दे दिया गया और अब नगर निगम के द्वारा यह कहकर पल्ला झाड़ा जा रहा है कि अब यह उनकी जिम्मेदारी नहीं। दसौनी ने कहा की जो हालात गौ माता की काजी हाउस डिफेंस कॉलोनी में है उसके बाद भाजपा और उसके अनुषांगिक संगठनों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।