शंखनाद INDIA/चौखुटिया-: नगर पंचायत के विरोध को लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन कर नगर पंचायत हटाने की मांग की ग्रामीणों का कहना है कि बिना गांव वालों को विश्वास में लिए आनन-फानन में नगर पंचायत का गठन कर दिया गया है जबकि ग्रामीणों ने कोर्ट में याचिका दायर की है शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के साथ कहा कि शीघ्र नगर पंचायत नहीं हटाई गई तो 15 दिन बाद चौखुटिया-बद्रीनाथ मोटर मार्ग बंद कर आमरण अनशन शुरू किया जाएगा ज्ञात रहे कि 11 नवंबर को अस्तित्व में आई नगर पंचायत में शुक्रवार को कूड़ा निस्तारण आदि व्यवस्थाओं पर एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के 10 लोगों को बुलाया गया था।
इस सूचना से भड़के ग्राम पंचायत चांदीखेत, फुलई, धुधलिया धुधलिया बिष्ट आदि ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने जुलूस की सक्ल में नगर पंचायत कार्यालय फुलई पंचायत घर के आगे एकत्रित होकर विरोध जताया जिसके चलते बैठक नहीं हो पाई ग्रामीणों का कहना है कि अधिशासी, अधिकारी, एसडीएम विरोध को देखते हुए 3:00 बजे कार्यालय में पहुंचे विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर पंचायत हटाने व ग्राम पंचायत भवन को खाली करने की मांग की ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत बनने से हमारे हक-हकुको को छीना जाएगा इस संबंध ग्रामीणों को विश्वास में नही लिया गया है इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की नगर पंचायत के विरोध में आए ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत से हटकर अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंचों व प्रधानों को भी आमंत्रित किया गया था।