शंखनाद INDIA/ सी शेखर/अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ ब्लाक स्याल्दे के ईकूखेत में शीतकालीन बहुउद्देशीय कैम्प आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 52 समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ।
बृहस्पतिवार को ईकूखेत में आयोजित शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने करते हुए जन समस्याएं सुनी तथा विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करने को कहा।

शिविर में राजस्व विभाग के 5, ग्राम्य विकास विभाग 6, जल संस्थान 5, खाद्यान्न विभाग 12, विद्युत विभाग 4, के अलावा दाखिल खारिज के 25 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। कृषि विभाग द्वारा काश्तकारों को खाद,बीज, कृषि यंत्र दिये गये।

इस मौक़े पर एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार निशा रानी,नायब तहसीलदार दिवान गिरी, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अशवनी गौतम,रोहित कुमार,डा डीएस मर्तोलिया, राजेन्द्र सिंह बिष्ट,अत्तर सिंह,लवप्रीति,तस्लीम, धीरेन्द्र नेगी, ललित मोहन, प्रकाश चन्द्र , सुनील टम्टा, आदि मौजूद थे। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना से एहतियात बरतने की जानकारी दी।