शंखनाद INDIA/रोशन थपलियाल/नई टिहरी-: स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजन तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी में होने वाले अल्ट्रासाउंड को प्रत्येक दिन विकासखंडवार कराये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए है।ताकि मरीज व्यक्ति को दूर-दराज क्षेत्रों से जिला मुख्यालय न आना पड़े।
इससे एक ओर जहां बीमार व्यक्ति को आवागम से निजात मिलेगी वहीं किराये में होने वाला व्यय भी बचेगा। अल्ट्रासाउंड हेतु निर्धारित दिन के अनुसार सोमवार को विकासखण्ड भिलंगना, मंगलवार को प्रतापनगर, बुधवार को थौलधार व कीर्तिनगर, गुरुवार को चम्बा, शुक्रवार को देवप्रयाग व जाखणीधार, शनिवार को जौनपुर व नरेंद्रनगर (फकोट) में अल्ट्रासाउंड कराये जाएंगे। वहीं आपातकालीन स्थिति में होने वाले अल्ट्रासाउंड प्रतिदिन जिला चिकित्सालय बौराड़ी में किये जायेंगे।