शंखनाद INDIA/ कंडारा-: क्यूंजा घाटी के कंडारा गांव निवासी मयंक रावत का इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कलपक्कम, चेन्नई में परमाणु वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है। वर्तमान में वह आईआईटी मद्रास से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।
मयंक के पिता सीईओ कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं मयंक रावत ने वर्ष 2012 में केवि अगस्त्यमुनि से हाईस्कूल उत्तीर्ण किया। इसके बाद उन्होंने नवोदय विद्यालय जाखधार से इंटरमीडिएट की पढ़ाई वर्ष 2014 में पूरी की।
वर्ष 2015 में मयंक रावत ने एनआईआटी श्रीनगर गढ़वाल में बीटेक में प्रवेश लेते हुए वर्ष 2019 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की चार वर्ष की पढ़ाई पूरी की बीते वर्ष उन्होंने आईआईटी मद्रास में एमटेक में प्रवेश किया।मयंक की इस उपलब्धि पर उनके पिता व गुरुजनों सहित सभी प्रदेश वासियों को बधाई दी।