Uttarakhand : उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है । चंपावत में गुलदार का ऐसा आतंक फैला हुआ है कि गुलदार के खौफ के कारण ने दोपहिया वाहनों के लिए टनकपुर- पिथौरागढ़ हाईवे बंद कर दिया है।

टनकपुर- पिथौरागढ़ हाईवे पर गुलदार अब तक गुलदार 13 दोपहिया वाहन सवारों पर हमला कर चुका है। जिसके बाद इस हाइवे पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है।

चंपावत, पिथौरागढ़ के साथ अल्मोड़ा जाने वाले लोग गुलदार से खौफजदा हैं। सूरज ढलते ही हाईवे पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही थम जा रही है। शाम पांच बजे के बाद लोगों को समूह में ही जाने की अनुमति दी जा रही है।

Uttarakhand : 6 से 7 के बीच ज्यादा हमला 

वन विभाग का कहना है कि गुलदार शाम 6 से 7 के बीच ज्यादा हमला करता है। सूखीढांग से बस्तिया तक हाईवे पर 20 किलोमीटर का क्षेत्र इस समय पूरी तरह बफर जोन बना हुआ है

बूम के रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि टनकपुर ककराली वन चौकी बैरियर पर शाम पांच बजे के बाद से दोपहिया वाहन चालकों को रोका जा रहा है। उन्हें आपात स्थिति में ही बड़े वाहनों के साथ, बीच में यात्रा करने को कहा जा रहा है।

वन कर्मचारी बड़े वाहनों का साथ देकर दोपहिया वाहनों को हाईवे पार करा रहे हैं। हल्द्वानी-नैनीताल से आए ट्रैंकुलाइज विशेषज्ञों ने बताया कि गुलदार की खोज जारी है।