अक्तूबर पहले पखवाड़े में पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिनी उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। उत्तराखंड पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्तूबर को सबसे पहले जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। इसी दिन उनकी पिथौरागढ़ में एक भव्य जनसभा होगी। भाजपा ने पीएम के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
यह है कार्यक्रम
कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी 12 अक्तूबर की सुबह बरेली या देहरादून होते हुए जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। पीएम मोदी सुबह ही जागेश्वर धाम में विधिवत पूजा अर्चना करेंगे। उनके साथ मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह (सेनि) सहित मुख्य सचिव और डीजीपी भी जागेश्वर में मौजूद रहेंगे। पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ या चम्पावत रवाना होंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि पीएम के प्रस्तावित दौरे के तहत वह जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने के बाद सीमांत क्षेत्र जोलिकांग जाएंगे। वहां आईटीबीपी चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे। वह स्थानीय ग्रामीणों के उत्पाद को देखेंगे, उनसे चर्चा करेंगे। वहां आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे। उसी दिन उनकी पिथौरागढ़ में जनसभा होगी।
देवभूमि में उत्साह का माहौल
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के बाद प्रधानमंत्री चंपावत स्थित मायावती आश्रम जाएंगे। वह वहां रात्रि विश्राम करेंगे और 13 अक्तूबर को सुबह प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री के राज्य से लगाव और यहां के विकास के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को देखते हुए देवभूमि में उत्साह का माहौल है।
शुरू हुआ पूरे इलाके का सत्यापन
पीएम के संभावित दौरे को देखते हुए खुफिया महकमा भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इंटेलीजेंस की टीमों ने जागेश्वर और आसपास के क्षेत्र में डेरा डाल सभी लोगों का सत्यापन शुरू कर दिया है। टीमें जागेश्वर मंदिर से लेकर आसपास के होटल, दुकानों और मकानों में रहने वाले हर सख्श का सत्यापन कर रही हैं।
जीरो जोन बनेगा मंदिर परिसर
पीएम मोदी के कार्यक्रम से एक संध्या पूर्व ही जागेश्वर मंदिर समूह जीरो जोन घोषित हो सकता है। पीएम 12 अक्तूबर को जागेश्वर आते हैं तो 11 अक्तूबर की शाम से ही मंदिर परिसर जीरो जोन बना दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान मंदिर परिसर में कोई श्रद्धालु भी नहीं जा सकता है। केवल बारीदार पुजारी नित्य शयन आरती, प्रात: पूजा और भोग पुजा ही करेंगे।
हाईवे भी हो सकता है जीरो जोन
पीएम का कार्यक्रम शौकियाथल होते हुए जागेश्वर धाम पहुंचने का है। पीएम की फ्लीट पनुवानौला से आगे वृद्ध जागेश्वर तिराहे से होते हुए जागेश्वर धाम पहुंचेगी। इस दौरान करीब गुरुड़ाबाज से पनुवानौला तक हाईवे जीरो जोन घोषित किए जाने की पूरी संभावना है। बताया जा रहा है कि इस हाईवे के दोनों छोर पर बैरिकेट लगा दिए जाएंगे। पीएम का मंदिर दर्शन कार्यक्रम पूर्ण होने तक पिथौरागढ़ या दन्या आदि स्थानों से अल्मोड़ा—हल्द्वानी आदि को जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना पड़ सकता है।