उत्तराखंड में अभी फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बुधवार को देहरादून समेत चार जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की बारिश होने के आसार हैं। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। केंद्र के निदेश बिक्रम सिंह ने कहा, आने वाले दो दिनों में प्रदेश भर में मौसम बदला हुआ देखने को मिलेगा।
तापमान में गिरावट
वहीं बारिश होने से प्रदेश में तापमान भी घटने की संभावना है। तापमान अधिकतम 30 डिग्री एवं न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है। मंगलवार को देहरादून में कई इलाकों में धूप खिली तो कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 33.3 डिग्री दर्ज किया गया।