शंखनाद INDIA/किशन खड़ायत/पिथौरागढ़ -:  जिले में सोमवार की सुबह भी आसमान बादलों से घिरा रहा। रविवार को हुई बारिश से जहां काश्तकारों के चेहरे खिले हैं वही हिमालयी क्षेत्र में रह रहे लोगों व आपदा पीड़ितों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। शीतकालीन वर्षा होने से किसानों के चेहरे खिल चुके हैं समय से बारिश होने से सूखने की कगार पर पहुंचे रबी की फसल को लाभदायक माना जा रहा है।

रविवार को हुई बारिश व उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात ने जहां ठंड बढ़ा दी है । वहीं हिमालय की तीनों घाटियां बर्फ से लकदक हो चुकी है। सोमवार को भी आसमान बादलों से घिरा रहा और ठंड में इजाफा हो गया। बीते दिवस हुईं बर्फबारी से लकदक हिमालय की चोटियां सोमवार को चांदी की तरह चमकती दिखाई दी।

आपको बतादे की रविवार को  सुबह से ही आसमान बादल छाने से मौसम में ठंडक बनी रही। ठंडी हवाओं के कारण लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। लेकिन कुछ घंटों बाद बादलों के बीच से हल्की धूप भी आती रही। लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी। आने वाले दिनो में तेज बारिश और हिमपात की चेतावनी दी गई है।