शंखनाद INDIA/पौड़ी-: पौड़ी विधायक के फेसबुक पेज पर उनका यह पोस्टर लगा है, और उन पर कमीशन लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं।यह विधायक के फेसबुक पेज का प्रोफाइल लिखा गया है। संकल्प से सिद्धि तक,न रूकेंगे ,न थकेंगे,हम आगे बढ़ेंगे। लेकिन ठीक इसका उल्टा हो रहा है।उत्तराखंड में विधायक निधि पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।

विधायक निधि को चेले चपाटों की निधि भी कहा जाता है। पौड़ी विधायक इस बार चर्चा में हैं। शंखनाद इंडिया संवाददाता द्वारा पौड़ी में विभागों में भी विधायक अपने लोगों को काम देने का दबाव भी अधिकारी पर बनाते हैं। लेकिन इस बार भाजपा के पौड़ी विधायक पर विधायक निधि पर कमीशन लेने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं।पौड़ी विधायक पर लगा कमीशन लेने का आरोप भ्रष्टाचार के सबूत पेश करने का दावा किया है।

उन्होंने भ्रष्टाचार के सबूत पेश करने का दावा भी इंटरनेट मीडिया में बने ग्रुप में किया है। उनका कहना है, कि-“भाजपा की इस हरकत से भाजपा कार्यकर्ता मऊ से रावत ने ग्रुप में यह भी लिखा है कि भविष्य में ऐसे व्यक्ति को टिकट ना दिया जाए जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं वहीं जब इस संबंध में भाजपा विधायक मुकेश कोली से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं उन्हें टिकट नहीं मिली इसलिए ऐसी ऊल-जुलूल  बातें फैलाई जा रही है। विधायक ने यह भी कहा कि आरोप लगाने वाले व्यक्ति की पृष्ठभूमि कोई साफ नहीं है उनकी कुर्की तक हो सकती है। विधायक निधि पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं।”