Seema Haider : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का मामला अभी चल ही रहा था कि अब बांग्लादेश से एक महिला अपने बच्चे को लेकर नोएडा पहुंच गई है। महिला आठ दिनों से नोएडा में है. महिला का कहना है कि NOIDA के एक शख्स ने उससे शादी की और तीन साल साथ रहने के बाद उसे छोड़कर वापस भारत के नोएडा आ गया।

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश से NOIDA पहुंची सोनिया अख्तर अपने बच्चे के साथ आई है। उसका दावा है कि नोएडा के रहने वाले सौरभ तिवारी ने उससे बांग्लादेश में शादी की। उनका एक बच्चा है, जिसे लेकर वह अपने पति के पास रहने आई है।

महिला का आरोप है कि नोएडा का रहने वाला सौरभकांत तिवारी बांग्लादेश में नौकरी करता था। वह महिला से प्यार करने लगा और फिर मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली।

Seema Haider : महिला का क्या है आरोप?

महिला का आरोप है कि सौरभ ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। जब महिला प्रेग्नेंट हुई तो सौरभ ने कहा, उसे इंडिया जाकर कुछ जरूरी काम निपटाने हैं और वापस आना है। इसके बाद वह गया और वापस ही नहीं आया।

महिला ने आरोप लगाया कि सौरभ ने सारे नंबर बंद कर लिए, जिससे उसका कॉन्टैक्ट होता था। सीमा हैदर को देखते हुए महिला की हिम्मत बढ़ गई और उसने वीजा लेकर इंडिया आने का फैसला किया।

जब वह NOIDA पहुंची तो पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया और सेक्टर-62 में बने एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की महिला सेल ने सौरभ और उसके बीच समझौता कराने की कोशिश की।

Seema Haider : बांग्लादेश से पहुंची है सानिया

महिला का कहना है कि मुझे सौरभ के साथ रहना है, चाहे वह मेरे साथ बांग्लादेश चले या वह मुझे यहां पर रखें। अब इस बात को लेकर जद्दोजहद है। सानिया अपने पति के साथ रहना चाहती है।

उसका कहना है कि या तो पति उसके साथ वापस बांग्लादेश चले या वह पति के साथ नोएडा में ही रहेगी। सीमा हैदर के बाद अब सामने आए सानिया के केस के चलते नोएडा पुलिस के हाथ-पांव फूले हुए हैं।

इससे पहले पाकिस्तान की सीमा हैदर बिना किसी दस्तावेज के अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास भारत पहुंची थी। सीमा और सचिन की दोस्ती PUBG गेम के माध्यम से हुई थी। सीमा का भी दावा है कि सचिन ने उसके साथ शादी किया है।

Seema Haider : सीमा हैदर का मामला अब भी नहीं सुलझा

सीमा पहले से शादी शुदा है और उसने कहा है कि वह सचिन को छोड़कर वापस पाकिस्तान नहीं जाएगी। सीमा को अवैध रूप से भारत में दाखिल होने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था हालांकि अदालत ने बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया।

दोनों से यूपी ATS कई घंटों तक पूछताछ भी कर चुकी हैय़ खुफिया एजेंसियां भी इस बात की पड़ताल कर रही है कि सीमा कहीं पाकिस्तानी जासूस तो नहीं है। हालांकि इन सबके बीच सीमा ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से वापस पाकिस्तान नहीं भेजने की अपील की है।

Also Read : Seema Haider के बाद बांग्लादेश से नोएडा पहुंची सानिया खातून, प्यार में मिला धोखा