NEWS : मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी एक पेशाब कांड का मामला सामने आया है। जयपुर के जमवारामगढ़ निवासी दलित मजदूर राजू प्रसाद नायक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 30 जून को जयपुर पुलिस के जवानों ने उसे जबरन पकड़ा और मारपीट कर उसके ऊपर पेशाब किया। इस संबंध में उसने कई शिकयत अधिकारियों की लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी संबंध में पीड़ित ने दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए कहा। इस मौके पर पीड़ित राजू प्रसाद ने कहा कि उस पर किए गए अत्याचार और अन्याय के खिलाफ कोर्ट में जाकर उसके आवाज उठाने पर अब उसे जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। उसे वहां के एमएलए और इस प्रकरण में शामिल एक डिप्टी एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा केस समाप्त करने के लिए कहा जा रहा है। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

NEWS : 2 घंटे तक कमरे में बंद कर मारपीट की

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजू ने कहा कि वह एक मजदूर है और 30 जून को वह खेत पर मजदूरी का काम करने गया था। कुछ देर के बाद उसे वहां से चार-पांच पुलिसवाले उठाकर ले गए और उसमें से एक पुलिस वाले ने कथित तौर पर उस पर पेशाब कर दिया और 2 घंटे तक कमरे में बंद कर मारपीट की। राजू ने आरोप लगाया कि डिप्टी एसपी शिवकुमार भारद्वाज ने उसे गंभीर जातिसूचक गालियां देते हुए उसका अपमान तक किया। पीड़ित ने कहा कि जब उसने पीने के लिए पानी मांगा तो डिप्टी एसपी ने कथित तौर पर उसके चेहरे पर पेशाब किया। उसने दावा किया इस दौरान एक वीडियों भी बना जिसे स्थानीय विधायक ने डिलीट कर दिया। उसने कहा कि उन्होंने बताया कि उन पर किए गए अत्याचार की राजस्थान मे कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी, तभी उन्हें हार कर दिल्ली आना पड़ा। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब एक महीने के बाद एफआईआर फाइल हुई और वो भी तब जाकर जब वह कोर्ट की शरण में गए। जिसके बाद डिप्टी एसपी शिवकुमार भारद्वाज व अन्य पुलिसकर्मियों रामपाल शर्मा, राममिलन मीणा, उदय सिंह, रामकिशोर शर्मा पर कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Also Read : MP में मजदूर पर पेशाब करने वाले कथित भाजपा नेता पर लगा NSA