उत्तराखंड में मानसून की बारिश के बाद मौसमी बीमारियों के साथ डेंगू के केसेज लगातर बढ़ रहे है। हेल्थ डिपार्टमेंट जगह जगह डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। विभाग का मानना है कि इस वर्ष बारिश बहुत ज्यादा हो गई है जगह -जगह पानी का भराव होने कारण मच्छर बढ़ रहे हैं। विभाग मुस्तैद है और लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मच्छरों को कम करने के प्रभावित कदम भी उठा रहा है। लेकिन बावजूद इसके डेंगू के मरीज लगातार बढ़ गए हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 30 बेड और बढ़ाए गए हैं। अभी तक अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए 30 बेड आरक्षित थे। यह संख्या अब 60 हो गई है। जिले में डेंगू का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।
दून में अभी तक डेंगू के 174 मामले आए सामने
हर दिन डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। गुरुवार को भी पांच और लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से एक मरीज जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) व चार श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती हैं। अभी तक जिले में डेंगू के 174 मामले मिल चुके हैं। जिनमें 150 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। हाल में 24 सक्रिय मामले हैं।
बाल रोग विभाग में बढ़ेंगे बेड
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बाल रोग विभाग में फिलहाल सभी बेड फुल चल रहे हैं। ऐसे में बेड मिलने में दिक्कत हो रही है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि बाल रोग विभाग में 105 बेड हैं। सभी फूल हैं। ऐसे में बेड बढ़ाने की गुंजाइश तलाशी जा रही है। उन्होंने बताया कि बाल रोग विभाग में करीब 24 बेड की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके लिए जगह तलाशी जा रही है।